#mpnews #hindinews #StateHealthJointStaff राज्य संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा मध्यप्रदेश वेतन विसंगति को लेकर सरकार से नाराज है । मोर्चा द्वारा पिछले लंबे समय से वेतन विसंगति को दूर करने लेकर लंबे समय से सरकार से गुहार लगाई जा रही है । बावजूद इसके अब तक उनकी इस मांग पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है । मोर्चा के पदाधिकारियों ने बुधवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर इस पूरे मामले में घोटाले के आरोप लगाए पदाधिकारियों ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला पुरुष सुपरवाइजर एलएचव्ही एवं खंड विस्तार प्रशिक्षक के वेतन निर्धारण में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है । संयुक्त मोर्चा में स्वास्थ्य विभाग के 5 संगठन का समर्थन प्राप्त है । जिनकी मांग है कि सरकार को इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए समस्या का निराकरण कराना चाहिए अन्यथा उनके द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी ।