#bjp #kourkametibaithak #shivrajsinghchouhan मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई । बैठक शाम 5:00 बजे शुरू हुई थी जो देर रात तक चली । बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित कोर कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे । बैठक में बूथ विजय संकल्प अभियान 51% वोट शेयर जैसे संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता से संकल्प पत्र को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बताया कि जन आकांक्षाओं के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प पत्र लाया जाएगा । गौरतलब है कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जन संकल्प को लेकर जनता से राय और सुझाव एकत्रित करना शुरू कर दिये हैं ।