Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jul-2023

जबलपुर के न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेने के दौरान एक युवक गहरे पानी में गिर गया जिसके चलते उसकी मौत हों गई। घटना रविवार दोपहर की है जब नितिन ठाकुर नाम का युवक स्वर्गद्वारी स्थान पर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था उसी दौरान अचानक ही उसका पैर फिसला और वह नर्मदा नदी में गिर गया। घटना के बाद आसपास में मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया मौके पर मौजूद नाविकों ने युवक को बचाने को कोशिश की पर वह गहरे पानी में समा गया। नितिन की सोमवार को स्वर्गद्वारी से आधा किलोमीटर दूर लाश मिली। जबलपुर में व्यापार करने के नाम पर एक व्यापारी से 88 लाख रुपये की धोखाधडी का मामला सामने आया है। जबलपुर के कैंट थाना अंतर्गत अनंततारा निवासी एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी पर 88 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाने में शिकायत दी गई है जिसके आधार पर मामला दर्ज हुआ है। व्यापारी पवन अगनानी ने पुलिस को बताया कि कई व्यापारी आपस में समिति बनाकर पैसे जुटाते हैं। इस जमा राशि को सदस्य व्यापारी ही आपस में तय करके उपयोग करते हैं। बाद में उपयोग राशि को समिति में वापस करना होता है लेकिन आरोपित कशिश कपूर निवासी नेपियर टाउन ने यह राशि समिति से लेने के बाद वापस नहीं की। जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में प्रिया शुक्ला के परिजनों ने पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के साथ मिलकर घेराव किया जहां प्रिया शुक्ला ने पिछले दिनों अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रिया शुक्ला के पति हरिओम शुक्ला के द्वारा उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया और उसकी हत्या की गई है जिसको लेकर पुलिस आरोपी को बचाने में जुटी हुई है जबलपुर के शोभापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। लाश किस व्यक्ति है इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लाश मिलने की सूचना पर स्थानीय थाना घमापुर का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मृतक की पतासाजी की लेकिन अभीतक उसका सुराग नहीं लग पाया है। रात होते ही शहर में धमाचौकड़ी मचाने वाले ट्रक और हाईवा यमराज बन जाते हैं जो मार्ग पर चल रहे लोगों को अपना शिकार बनाते नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही हादसा आज गोहलपुर क्षेत्र में उस समय देखने को मिला जब एक्टिवा सवार तीन युवक को एक अशोक लीलैंड वाहन ने टक्कर मारते हुए घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. #jabalpurmadhyapradesh #jabalpurcrime #crime_news #hindinews #जबलपुर #hindinews #mpnews