CM शिवराज का बड़ा ऐलान! उद्योग और व्यापार का लाइसेंस 10 साल के लिए वैलिड होगा मध्यप्रदेश के व्यापारियों और उद्योगपतियों को व्यापार चलाने के लिए एक बार लाइसेंस लेने के बाद अगले 10 साल तक इसे रीन्यूअल कराने की जरूरत नहीं होगी। अब से उद्योग और व्यापार का लाइसेंस 10 साल के लिए वैलिड होगा। अभी तक एक या दो साल का ही लाइसेंस मिलता था।CM शिवराज सिंह चौहान ने फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सम्मेलन में यह घोषणा की। एक बार भी इस आरक्षण के बारे में जिक्र तक नहीं किया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के आदिवासी छात्रों के आरक्षण पर सवाल खड़े किए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में आदिवासियों के आरक्षण को 50 प्रतिशत से कम कर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया। प्रधानमंत्री ने शहडोल दौरे में एक बार भी इस आरक्षण के बारे में जिक्र तक नहीं किया। अम्मा के मकान निर्माण को लेकर दबंगों ने विरोध जताया उमरिया जिले में रहने वाली पद्मश्री जोधइया अम्मा के मकान निर्माण को लेकर दबंगों ने विरोध जताया। उन्होंने अम्मा के घर पहुंचकर गालियां दी बेटों से मारपीट कर मकान का काम रुकवा दिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। उमरिया कोतवाली थाना के लोढ़ा में रहने वाली चित्रकार पद्मश्रीजोधइया बैगा अम्मा ने आवास को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुहार लगाई थी। जब आवास निर्माण शुरू हुआ तो दबंग अम्मा को परेशान करने लगे। झमाझम बारिश से आज लोगों को राहत मिलेगी मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से आज लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि कुछ जिलों मे हल्की और छुटपुट बारिश होगी. साथ ही मौसम भी सुहाना रहेगा. ऐसे में किसानों को नई फसल की बोवनी के लिए मौका मिल जाएगा.