Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jun-2023

राजधानी भोपाल में 10 में भरपेट भोजन मिल रहा है । यह भोजन राजधानी के बिट्टन मार्केट स्थित सब्जी मार्केट में राम रसोई के नाम से परोसा जाता है । इसकी शुरुआत कोरोना काल में जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति और हाट बाजार के व्यापारियों ने मिलकर की थी । शुरुआत में यहां सबसे पहले 2 रूपए में भरपेट भोजन दिया जाता था उसके बाद से बढ़ाकर 5 रूपए किया गया और अब 10 रूपए में भरपेट भोजन कराया जाता है । भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी हलवा और अचार जैसी डिश शामिल है और इतना ही नहीं यहां सातों दिन अलग-अलग तरह का भोजन मिलता है । जिसमें पनीर की सब्जी तक शामिल होती है । जब समिति द्वारा राम रसोई की शुरुआत की गई थी । तब यहां गिने चुने लोग ही भोजन करने और सेवा करने पहुंचा करते थे । लेकिन जैसे-जैसे राम रसोई पर भोजन करने वालों की संख्या बढ़ती गई । वैसे-वैसे यहां सेवादारों की भी संख्या बढ़ती गई जिसमें अलग-अलग कई लोगों ने भोजन बनाने के बर्तन खाने के लिए थाली बैठक व्यवस्था से लेकर अब यहां पर रोटी बनाने की आधुनिक मशीन तक उपलब्ध हो चुकी है । यहां भोजन करने वाले लोगों को मशीन में सीखी हुई रोटियां खिलाई जाती हैं । अब यहां प्रत्येक दिन करीब 700 लोग भोजन करने आते हैं । शुक्रवार को राम रसोई में संजीव साहनी मंजू सहानी एक्सप्रेस न्यूज़ समूह के प्रधान संपादक सनत कुमार जैन डीके कोली जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष हरिओम खटीक सहित अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे जिन्होंने राम रसोई में भोजन करने आने वाले लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा और यहां बनने वाले भोजन को खुद ने भी खाया । राम रसोई में पहुंचे एक्सप्रेस न्यूज़ के प्रधान संपादक सनत कुमार जैन संजीव साहनी मंजू साहनी का समिति के अध्यक्ष हरिओम खटीक ने शॉल श्रीफल और फूल माला पहना कर स्वागत सम्मान किया ।