शिवपुरी में सिंधिया के काफिले के वाहन टकराए! शिवपुरी में सिंधिया के काफिले के वाहन आपस में टकराए MP के शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके पर छोड़कर कार सवार अन्य वाहन से काफिले के साथ निकल गए। हादसा दिनारा थाना क्षेत्र में एनएच-27 फोरलेन हाईवे पर गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। 24 घंटे में रतलाम ग्वालियर शिवपुरी में 3 इंच बारिश मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल और उज्जैन संभाग में शुक्रवार को मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी। भोपाल में सुबह से बारिश हो रही है। 24 घंटे में रतलाम ग्वालियर शिवपुरी में सबसे अधिक 3 इंच पानी गिरा गया। शुक्रवार को राजस्थान से जुड़े इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 1 जुलाई से तेज बारिश का दौर थम जाएगा जो एक-दो दिन तक रह सकता है। इसके बाद फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सेल्समैन की मौत केंद्रीय मंत्री का गुस्सा और सीआईडी जांच केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल दोपहर में मीडिया के सामने आए और चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा- सेल्समैन सुसाइड केस में पुलिस ने जल्दबाजी की है। मैं इसका सख्त विरोध करता हूं। आरोपी के पास से तीन स्पोर्ट्स बाइक बरामद भोपाल पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तीन स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को बाइक चैकिंग के दौरान पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने दो महीने पहले बाइक चुराने की बात कबूल की।