Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jun-2023

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24 वीं बैठक उत्तराखंड में जुलाई महीने में आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे बैठक में यूपीमध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के सीएम और मंत्री भी शामिल होंगे बैठक में कई बिंदुओं को लेकर चर्चा की जाएगी बैठक को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बैठक को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जितने भी स्कूल जीर्ण शीर्ण अवस्था में है और जिन स्कूलों की हालत बहुत ज्यादा खराब है उन तमाम स्कूलों के लिए बजट की व्यवस्था के निर्देश पहले ही किए जा चुके हैं । इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों और सीईओ को इन स्कूलों की मरम्मत के आदेश भी दिए गए हैं । ईद का त्यौहार बृहस्पतिवार को खुशियां और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ज्वालापुर बड़ी ईदगाह में हजारों सुन्नी मुस्लिमों ने ईद की नमाज अदा करते हुए प्रदेश व मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी। ज्वालापुर और देहात की कई अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।ज्वालापुर समेत आसपास के देहात से बड़ी तादाद में लोग ईद की नमाज अदा करने ज्वालापुर ईदगाह पहुंचे। उत्तराखंड में निकाय चुनाव नवंबर को प्रस्तावित हैं। वहीं इन दिनों भाजपा का जनसंपर्क अभियान भी जारी है ताकि प्रचंड‌ बहुमत से जीत हासिल हो। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या निकाय चुनाव समय पर हो पाएंगे।इसको लेकर भाजपा ने स्थिति साफ कर दी है कि सरकार की मंशा समय पर चुनाव कराना है ना की लेटलतीफी करना। भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि पहला विषय आरक्षण है इस पर विचार चल रहा -बुआखाल मांडाखाल मार्ग पर शाम ढलते ही गुलदार दिखाई देने से लोग चिंतित थे। लेकिन इस बार एक स्थानीय घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सड़क पर विचरण करते शेर की तस्वीर आ जाने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनके घर के सीसीटीवी कैमरे में बुआखाल मंडाखाल मोटर मार्ग पर विचरण करते हुए अक्सर गुलदार दिख जाता था। लेकिन इस बार रात के समय एक शेर इस मार्ग पर घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में नजर आया।