Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jun-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए यात्रियों से भी संयम बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में कई बार यात्रा को रोकने का काम भी किया जा रहा है ... इसलिए यात्रियों से भी लगातार निवेदन किया जा रहा है कि वह जब भी उत्तराखंड में आए संयम बरतें ताकि उनकी यात्रा मंगलमय हो सके नैनीताल उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व अन्य के द्वारा नगर निगम की नजूल भूमि में बिना नक्शा पास कराये पाँच मंजिला व्यवसायिक भवन बनाये जाने सम्बंधित जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्याय मूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए समय पर शपथपत्र पेश नही करने पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए शपथपत्र पेश करने को कहा है। साथ ही खण्डपीठ ने बत्रा की दूसरी कम्पाउंडिंग एप्लिकेशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।मामले की सुनवाई के लिये 4 सप्ताह बाद कि तिथि तय की गई है। हाई कोर्ट ने सरकार को प्रदेश में 8 हफ्ते में लोकायुक्त की नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं... कोर्ट ने आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देते हुए नियुक्ति तक लोकायुक्त कार्यालय में खर्च पर रोक लगा दी है मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से शपथ पत्र के माध्यम से यह बताने के लिए कहा था कि लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए अभी तक क्या किया और संस्थान जब से बना है तब से 31 मार्च 2023 तक इस पर कितना खर्च हुआ साथ ही कोर्ट ने इस पर वर्ष का विवरण मांगा था जिसमें सरकार की ओर से बताया गया कि 2010 और 11 से अब तक संस्था को आवंटित 36 करोड़ रूपये में से करीब 30 करोड़ रुपये खर्च हो चुके और इस वर्ष भी दो करोड़ 44 लाख रुपये का आवंटन किया गया ह विदेश दौरे में दिलचस्पी दिखाने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ताइवान से यूं तो बहुत कुछ सीख कर आए हैं लेकिन अपने सीखे हुए कामों का ब्यौरा आज तक भी शासन को नहीं सौंपा है। जिससे यह कहा जा सके कि उनके सीखे हुए कामों का लाभ राज्य की आवाम को मिल सके।। दरअसल सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च करके स्वास्थ्य विभाग की बड़ी फौज ताइवान दौरे पर गई थी जिसके द्वारा मेडिकल हेल्थ को लेकर तमाम जानकारियां जुटाई गई थी लेकिन वह जानकारियां क्या थी यह आज तक नहीं पता चला।। अब सचिव स्वास्थ्य ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उनके अनुभव का लाभ लेने का दावा कर रहे हैं टमाटर की कीमत बाजारों में 70 रुपए प्रति किलो हो गया है एक महीना पहले टमाटर 10 से ₹20 किलो बिक रहा था महीने भर मे कीमत चौगुनी होने से किसानों के आई दुगनी हो गई टमाटर के भाव बढ़ गए हैं पहला कारण तो तापमान का बढ़ना है देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है दूसरी वजह यह है कि इस बार टमाटर का उत्पादन बहुत कम मात्रा में हुआ टमाटर कम है और मांगे बहुत ज्यादा है तीसरी और सबसे बड़ी वजह बारिश का देर से आना है इन्हें कुछ कारणों से टमाटर के दाम में एकाएक उछाल देखा जा रहा है पिछले ही महीने की बात है जब टमाटर 20 से ₹30 किलो तक बिग रहा था लेकिन जून का महीना आते ही स्थिति बिगड़ गई टमाटर की बढ़ी कीमतों ने गरीबों की तो चिंता बढ़ाई ही है