MP में भीषण हादसा! दतिया में एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया MP के दतिया में एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। मिनी ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे। हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। पांच के शव निकाल लिए गए हैं। इनमें 3 शव बच्चों के हैं। बाकी लोग लापता हैं। हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। ट्रक पुल पार कर रहा था तभी बेकाबू होकर पलट गया। मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद तेज बारिश जारी मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद तेज बारिश जारी है। 24 घंटे में नरसिंहपुर में 8.58 इंच पानी गिरने से हालात बिगड़ गए हैं। वही देवास में माता टेकरी पर हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात 9 बजे पहाड़ धंस गया। रात होने से श्रद्धालु मौके पर नहीं थे। सबसे ज्यादा क्षति हनुमान मंदिर के एक तरफ के पिलर को हुई है। वोटिंग लिस्ट के काम में की थी लापरवाही भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने 22 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निलंबित कर दिया। मतदाता सूची कार्य में लापरवाही बरतने और आदेशों का निर्वाहन नहीं किए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई। चुनावी साल में कर्मचारियों को सौगात देने का सिलसिला जारी चुनावी साल के मद्देनजर कर्मचारियों को सौगात देने का सिलसिला जारी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब प्रदेश के रोजगार सहायकों का बड़ा सम्मेलन बुधवार को राजधानी में होगा। इसमें प्रदेश भर से आने वाले 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल होंगे।