अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है आपको बता देंबीजेपी का मेरा बूथ सबसे मजबूत ( वर्चुअल संवाद) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट पार्टी के सांसद ने इस कार्यक्रम में आज प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम देहरादून के........ (आई०आर०डी०टी०सभागार सर्वे चौक मानया गया। ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल के माध्यम से बीजेपी के सभी नेताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा जिन लोगों ने देश में 60 वर्ष तक राज किया और तुष्टिकरण की राजनीति की ।..उन्होंने कहा भाजपा ने हमेशा गरीब लोगों के हित में काम किया है पेयजल निगम उत्तराखंड जल संस्थान नायब तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग में संयुक्त रूप से आज माल रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और नाले खालो की सफाई व्यवस्था के साथ ही सीवर की लाइनें और पानी की लाईनों को दुरुस्त करने की बात कही गई इस मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि आज संयुक्त रूप से कई स्थानों का निरीक्षण किया गया है और बरसात को देखते हुए चोक हुए नाले खालो को खोला जाएगा उत्तराखंड विधानसभा में सूचना प्रौद्योगिकी समिति की बैठक आयोजित की जिसमें समिति के सभापति उमेश शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने जानकारी देते हुऐ बताया कि 5 सालों में समिति द्वारा 16 बैठक आयोजित की गई हे और यह समिति 13 बिंदुओं पर कामों का निस्तारण करेगी जिसमे आईटी से लेकर कई अहम मुद्दों पर काम किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में कई ठगी के मामले आ रहे हैं जिस पर समिति काफी गंभीर है। लच्छीवाला रेंज अंतर्गत नेशनल हाईवे के करीब वर्षों पुराना मंदिर है। जहां लोग पूजा अर्चना के साथ अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा इस मंदिर को तोड़ दिया गया जब इसकी सूचना श्रद्धालुओं को मिली तो सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर पहुंचे और मंदिर तोड़े जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जनपद हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र के पथरी पुल के समीप सोमवार को घेराबंदी कर पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के कब्जे से 152 ग्राम स्मैक मिली जिसकी कीमत 15 लाख है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया गया।