Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Jun-2023

MP में भाजपा नेता ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या MP में भाजपा नेता ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या भाजपा नेता ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या MP की राजधानी भोपाल के नीलबड़ में रहने वाले BJP नेता राजेंद्र पांडे ने सोमवार देर रात 12.15 बजे पत्नी शीला पांडे को गोली मार दी। घटना के बाद शीला पांडे को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ी मंडल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। शिवराज; कैलाश व वीडी से नड्‌डा ने लिया फीडबैक राजधानी भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने सोमवार को देर रात तक चली बैठक में प्रदेश के बड़े नेताओं से चुनावी तैयारी का फीडबैक लिया । इस दौरान नड्‌डा को चुनावी तैयारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने फीडबैक दिया। नड्डा ने पूछा कि प्रदेश में चल रही चुनाव तैयारियों के बीच केंद्र की कहां जरूरत है इसकी जानकारी दें ताकि जल्द चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। पीएम ने एमपी से लॉन्च की 5 नई वंदे भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में हैं। उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। PM ने पहले रांची-पटना धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअली लॉन्च किया। बाद में मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर को झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेन एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं। उज्जैन के नागदा में हनुमान मंदिर में लगा पोस्टर प्रदेश के अशोकनगर और भोपाल के बाद अब उज्जैन के नागदा में हनुमान मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। यहां के खड़े हनुमान मंदिर में पोस्टर लगाया गया है। इसमें लिखा है कि छोटे वस्त्र हाफ पैंट बरमूडा मिनी स्कर्ट नाइट सूट कटी-फटी जीन्स जैसे कपड़े पहनकर आने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसे लोग मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे।