Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Jun-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान भारत के लोकतंत्र की रक्षा करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र सेनानियों द्वारा किये गए त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता। उत्तराखंड में जल्द ही यूसीसी कानून लागू करने का दावा राज्य सरकार कर रही है प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने भी समान नागरिक संहिता यानि की (UCC) कानून जल्द लागू करेंगे की बात कही हैं उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में जल्द ही यूसीसी कानून लागू कर दीया जायेगा । सरकार ने यूसीसी का मसौदा तैयार कर लिया है क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता तैयार करने के लिए मार्च 2022 में एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी. इस कमेटी द्वारा आम लोगों की प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे गए थे. कमेटी को करीब 2 लाख 31 हजार सुझाव मिले राजधानी देहरादून में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य निदेशालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वचन दिलाया कि वह किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत 3 जुलाई से होने जा रही है जिसको लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में आने वाले कांवड़ियों के लिए जीआरपी पुलिस भी तैयारियां कर रही है जीआरपी पुलिस द्वारा कांवड़ मेले को तीन जोन में बांटा गया है जिसमें पर्याप्त मात्रा में जीआरपी पुलिस की तैनाती की जाएगी साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा और असुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने की भी रेलवे से वार्ता की जा रही है जी 20 समिट के तहत नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली सांध्य आरती को लेकर महापौर की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों एवं शहर के व्यापारियों ने आज उत्साह रैली निकाली खराब मौसम के बावजूद नगर निगम से गंगा तट त्रिवेणी घाट पर ढोल नगाड़ों के साथ निकली उत्साह रैली में शामिल तमाम लोग जोश और उत्साह से लबरेज नजर आये।