Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Jun-2023

आम की गाड़ी में गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपी पकड़े| EMS TV 26-June-2023 #narsinghpur #mppolice #mpcrime पुलिस ने आम की गाड़ी में गांजे की तस्करी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अपनी महिंद्रा कैंपर गाड़ी में उड़ीसा से एक बोरी में गांजा भर कर रखा और उस बोरी के ऊपर आम से भरी हुई बोरियां लोड करके उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए करेली लेकर आए और करेली में यह गांजे की खेत बेचने के फिराक में थे तभी वारंटीओं की तलाश में जुटी करेली पुलिस की टीम को देखकर आरोपी भागने लगे और करेली पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा पकड़े गए आरोपियों में कमल सिंह लोधी और पहलाद लोधी हैं जो नरसिंहपुर के ही रहने वाले हैं और इनसे महिंद्रा कैंपर गाड़ी क्रमांक सीजी 18 J 9652 जिसमें 22 किलो 300 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 575000 रुपए बताई जा रही है जप्त कर लिया गया है #narsinghpur #mppolice #mpcrime #hindinews #madhyapradeshnews