Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Jun-2023

भोपाल में होने वाला प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो फिर कैंसिल मंगलवार 27 जून को भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो एक बार फिर कैंसिल हो गया है। भोपाल के राजभवन से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक प्रधानमंत्री का करीब 350 मीटर का रोड शो होना था लेकिन मौसम खराब के कारण रोड शो कैंसिल करना पड़ा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में रविवार से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. भोपाल में 29 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर किले से संदिग्ध हालात में गिरा गाइड मौत ग्वालियर में चर्चित गाइड कालू का शव सोमवार सुबह संदिग्ध हालात में किले की तलहटी में पड़ा मिला। उसकी मौत किले से गिरने के कारण हुई है। कालू गिरा है या कूदा? पुलिस इसकी जांच कर रही है। जिस एरिया से वह गिरा है वहां किले पर नशेड़ियों औ स्मैकचियों का जमावड़ा रहता है। जादूगर ने बिजली मंत्री के सिर से जलाया ग्वालियर में रविवार को एक ऐसा वाक्या हुआ कि पांच मिनट तक केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ठहाके लगाकर हंसते रहे। सर्व कोरी समाज के कार्यक्रम के मंच पर विराजमान ऊर्जा मंत्री (बिजली मंत्री) प्रद्युम्न सिंह तोमर के सिर से एक जादूगर ने करंट पैदा कर LED बल्व जला दिया। बिजली मंत्री के सिर से बल्व जलता देख ज्योतिरादित्य सिंधिया ठहाके लगाकर हंसे और काफी देर तक हंसते रहे। छिंदवाड़ा सिवनी और बालाघाट में अति बारिश होने का अलर्ट सोमवार को छिंदवाड़ा सिवनी और बालाघाट में अति बारिश होने का अलर्ट है। यहां 4 इंच या इससे ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है। भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर नर्मदापुरम बैतूल हरदा नरसिंहपुर और सागर में हेवी रैन हो सकती है।