मध्य प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोल दिया है । शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया । इस दौरान कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा महाकाल घोटाले से लेकर सतपुड़ा भवन विभाग जैसे बड़े मुद्दों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी पहुंचे जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का धर्म आडंबर है । इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों और अधिकारियों तक की संपत्ति की जांच कराई जाएगी ।