21 जून को विश्व योग दिवस पर जबलपुर (Jabalpur News In Hindi) में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम हुआ था। मंच पर दलित महिला राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि को जगह नहीं मिली थी। इससे वह नाराज हो गई हैं और जिला कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं सांसद के अपमान पर उनके समर्थकों ने जबलपुर कलेक्टर का पुतला फूंका है। सांसद की नाराजगी पर कलेक्टर ने माफी मांग ली है। दरअसल विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित प्रदेश और केंद्र के तमाम मंत्री शामिल हुए थे। राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने कहा कि इस कार्यक्रम के मंच पर जब मैं गई तो वहां पर मेरी कुर्सी पीछे लगाई जो कि प्रोटोकॉल के हिसाब से गलत है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब देखा कि मैं पीछे बैठी हूं तो उन्होंने मुझे आगे आने के लिए कहा। उन्होंने कहा की जानबूझकर योग दिवस पर दलित महिला होने की वजह से मेरे साथ इस प्रकार का व्यवहार किया। जब भी कोई VIP आता है। सभी के हाथों में जिला प्रशासन गुलदस्ते देता है लेकिन दलित महिला सांसद होने के नाते मुझे गुलदस्ता भी नहीं दिया जाता।