राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से 1 महीने पहले बनकर तैयार हुई सीहोर-श्यामपुर मार्ग की नवनिर्मित सड़क पर पहली बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्रवार शनिवार की रात को सीहोर में लगभग 84 एमएम बारिश दर्ज हुई है। इस बारिश ने सड़क निर्माण कार्य की पोल-खोल कर रख दी है। एक दिन की बारिश में ही सड़क के हाल बेहाल हो गए। जबकि यह सड़क जब बन रही थी तब विभाग यह प्रचार कर रहा था कि नई तकनीक से बनने वाली यह राज्य की पहली सड़क है। एफडीआर तकनीक से सड़क के निर्माण में 40 से 50 फीसदी कम लागत आती है। सड़क निर्माण में करीब 29 करोड़ रुपए की लागत बताई गई थी। बताया था कि सामान्य सड़क से अधिक मजबूत होती है।