Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jun-2023

मध्यप्रदेश के प्रशासनिक महकमे से बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है . दरअसल छतरपुर जिले की डिप्टी कलेक्टर के पद से निशा बांगरे ( Nisha Bangre Resign) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. निशा बांगरे ने अपने इस्तीफे में जिक्र किया है कि अपने घर के शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर उपस्थिति रहने की अनुमति न देने और धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति ना देने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है. उन्होंने ये पत्र सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्यप्रदेश पुलिस कॉस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती होने वाली है. जिसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आवेदन भरने की प्रक्रिया 26 जून 2023 से शुरू होगी जो 10 जुलाई 2023 तक चलेगी. पुलिस कॉस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 7 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी. पूरी भाजपा गौरीशंकर बिसेन के समर्थन में उतर आई मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के के वीडियो का आपत्तिजनक बताकर पोस्ट करने के मामले में सियासत गरमाती जा रही है. इस मामले में वीडियो पोस्ट करने के बाद से बी बयानों की बाढ़ आ गई है. पहले तो लोग इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे थे. लेकिन अब पूरी की पूरी भाजपा गौरीशंकर बिसेन के समर्थन में उतर आई है और कांग्रेस को निशाने पर ले रही है. भोपाल रायसेन सीहोर-राजगढ़ में हैवी रेन का अलर्ट मध्यप्रदेश में बिपरजॉय तूफान कमजोर हो गया है लेकिन प्री मानसून एक्टिविटी बढ़ गई है। शुक्रवार को आधे प्रदेश में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी बना रहेगा। भोपाल रायसेन सीहोर और राजगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है।