मायावती बोली - गरीबों के घर पर बुलडोजर चला रही शिवराज सरकार सरकार की बुलडोजर राजनीति अब गरीबों के घर तोड़ने लगी MP के सागर जिले के रैपुरा में बुधवार को घर गिराए जाने पर बसपा प्रमुख मायावती ने मध्यप्रदेश सरकार को घेरा है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा मध्यप्रदेश सरकार की विध्वंसकारी द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर और स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब PM आवास योजना के अंतर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है जो अति निंदनीय है। बिपरजॉय तूफान अब रीवा-शहडोल में शिफ्ट हो गया निवाड़ी-टीकमगढ़ में भारी बारिश कराने वाला बिपरजॉय तूफान अब रीवा-शहडोल में शिफ्ट हो गया है। इससे शुक्रवार को रीवा और शहडोल संभाग के 8 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। रीवा शहडोल के अलावा सतना सीधी सिंगरौली उमरिया डिंडोरी और अनूपपुर में 3 इंच या इससे ज्यादा बारिश हो सकती है। भोपाल इंदौर संभाग में भी बारिश होने की संभावना है। भोपाल में लगे कमलनाथ वॉन्टेड के पोस्टर क्यूआर कोड दिया भोपाल में कमलनाथ वॉन्टेड के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर क्यूआर कोड भी दिया है। इस पर लिखा है- स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें। पोस्टर्स में पूर्व सीएम कमलनाथ को करप्शन नाथ लिखा गया। 15 महीने की कमलनाथ सरकार का जिक्र कर घोटाले बताए गए हैं। मंत्री ने खुद की जमीन सिंहस्थ से करा ली आवासीय सागर और शिवपुरी के बाद अब उज्जैन में भी भाजपा नेताओं की आपसी कलह खुलकर सामने आई है। मुख्यमंत्री निवास में बुधवार को हुई उज्जैन की कोर कमेटी की बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के खिलाफ पूर्व मंत्री पारस जैन और पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय समेत तमाम नेता आ गए। मंत्री यादव और डॉ. मालवीय के बीच तो तीखी बहस हो गई। पूरा मामला मंत्री यादव द्वारा खुद की जमीन को मास्टर प्लान में लाने से जुड़ा है। यह जमीन सिंहस्थ की थी जिसे आवासीय किया जा रहा है। इसके बाद जमीन की कीमत अरबों में होगी।