मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से देवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में स्वामी करपात्री जी महाराज की स्मृति में वेद शास्त्र अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देवभूमि के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है कि संस्कृत के क्षेत्र में श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर बहुत कम समय में बड़ा नाम बन गया है। यह परिसर केंद्र सरकार की राज्य को बड़ी सौगात है। देववाणी संस्कृत के प्रचार और प्रसार के लिए ऐसे विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण हैं। उत्तराखंड सरकार राज्य में ड्रग्स कानून लाने जा रही हैं जिसे ड्रग्स माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके। सरकार के इस फैसले का राज्य में स्वागत हो रहा है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले का स्वागत किया उन्हें कहा कि नई पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है जरूरी है कि राज्य में ड्रग्स कानून लाया जाए जिसमें कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान रखा जाए क्योंकि ड्रग्स माफिया राज्य में काफी सक्रिय हो रहे हैं जिससे कि नौजवानों को नशे की लत लगने के साथ साथ उनका भविष्य चौपट होता जा रहा है। बदरीनाथ धाम समेत सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं के दर्शन करने को पंजीकरण कराने का नया रिकॉर्ड बन गया है। इस साल अभी तक 47.49 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिए हैं जबकि पिछले साल कुल 46.27 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा कर दर्शन किए थे। इस बार यात्रा सीजन में शुरूआत से ही श्रद्धालुओ में दर्शन के लिए उत्साह देखा गया। विपरीत मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस साल अभी तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सबसे अधिक केदारनाथ में दस लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम में सोने की जगह पीतल चढ़ाने का मामला तूल पकड़े हुए हैं केदारनाथ धाम में चढ़ाई गई सोने की परत को कांग्रेस पार्टी श्रद्धालुओं और उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ बता रही है कांग्रेस की मांग है कि सरकार इस पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट की सीटिंग जज की निगरानी मे करवाए जिससे निष्पक्षता के साथ जांच हो सके अवैध खनन के खिलाफ तहसील प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। जिसको लेकर आज खेरी गांव में अवैध तरीके से चल रहे भंडारण को तहसील प्रशासन ने सीज कर दिया बता दें कि तहसील प्रशासन अवैध खनन व अवैध भंडारण को लेकर सख्त रूख अपनाने लगा है। आज डोईवाला के खैरी गांव में अवैध भंडारण पर की गई कार्रवाई को बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है।