Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jun-2023

दो पूर्व जनपद सीईओ सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज| EMS TV 21-June-2023 #mpnews #shivpurinews #hindinews शिवपुरी जनपद पंचायत में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जिंदा श्रमिकों को मृत बता दिया गया और उनके नाम से 96 लाख रुपए की राशि निकाल ले गई। शिवपुरी जनपद पंचायत में हुए घोटाले की पर्ते एक शिकायत के बाद सामने आई। शिकायत हुई तो जिला प्रशासन के अफसर जागे और जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में जांच कराई गई। जिला पंचायत के सीईओ की अध्यक्षत में जांच कराने के बाद इस जांच में आए निष्कर्षों के बाद अब कोतवाली पुलिस में शिवपुरी जनपद के वर्तमान सीइओ गिर्राज शर्मा ने कोतवाली में पोहरी जनपद सीइओ गगन बाजपेयी के अलावा राजीव मिश्रा (मुरार ग्वालियर में पदस्थ) शैलेंद्र परमार तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लिपिक वर्ग-3 साधना चौहान व लता दुबे (शाखा प्रभारी) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।