Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jun-2023

21 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग- सागर में आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग थीम पर आधारित योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्‍य अतिथि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रदीप लारिया विशिष्ट अतिथि मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री मीहीलाल अहिरवार विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राठौर एवं अन्य अतिथि गणो की उपस्थिति में विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के समस्त स्‍टाफ ने सूर्यनमस्कार कर अपने दैनिक जीवन में योगाभ्यास करने का संकल्प लिया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी एस रोहित ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज भौतिकवादी कार्य संस्कृति में अपने आप को ऊर्जावान एवं कार्य कुशल बनाए रखने हेतु योग अनिवार्य हो गया है। योग हमारी पुरातन संस्कृति का अंग है जो ऋषि मुनियों की देन हैं योग मानसिक तनाव एवं स्वास्थ्य समृद्धि के लिए अच्छा साधन है ।