Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jun-2023

MP में 4 दिन हेवी रेन का अलर्ट! 31 जिलों में बिपरजॉय का असर MP में 4 दिन हेवी रेन का अलर्ट! 31 जिलों में बिपरजॉय का असर हेवी रेन का अलर्ट! 31 जिलों में बिपरजॉय का असर MP के करीब 60% हिस्से में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट है। बिपरजॉय तूफान का असर भोपाल ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 31 जिलों में दिखेगा। बुधवार को चंबल और सागर भीगेंगे। IMD भोपाल ने भिंड मुरैना श्योपुरकलां कटनी पन्ना दमोह सागर टीकमगढ़ और निवाड़ी में बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर जबलपुर में भी मौसम बदला हुआ रहेगा। अगले दो से तीन दिन में मानसून भी प्रदेश में एंटर हो जाएगा। जबलपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किए योगासन बुधवार को मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा योग एक दिन का नहीं हर दिन का है। मध्यप्रदेश में दिखेगा पीएम का ठेठ देहाती अंदाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को होने वाला एमपी दौरा बेहद खास होने वाला है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री देसी अंदाज में जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करेगा। वो यहां मुख्य रूप से कोदो भात और कुटकी की खीर खाएंगे। प्रदेश सरकार इस पूरी व्यवस्था को भारतीय परंपरा के अनुसार तैयार करवा रही है। शहडोल के पकरिया पंचायत के जल्दी टोला में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए जो भोज तैयार किया जा रहा है उसका भी अंदाज ठेठ देहाती होगा। हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखे एक शव को चूहे कुतर गए हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखे एक शव को चूहे कुतर गए। जानकारी मंगलवार दोपहर तब लगी जब परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने पहुंचे। परिजनों ने स्टाफ से पूछताछ की तो उन्होंने लापरवाह तरीके से कहा- यहां ऐसा तो होता रहता है। गुस्साए परिजनों ने आपत्ति जताई और मर्चुरी पर ही हंगामा किया। परवलिया निवासी 50 वर्षीय बीआर सिंह का सोमवार को निधन हुआ था।