Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jun-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कोर्ट रोड देहरादून स्थित नवनिर्मित सरदार पटेल भवन का लोकार्पण किया और नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने 112 कंट्रोल रूम स्टेट वीडियो सर्विलांस सेंटर का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पुलिस की ई-बीट एप उत्तराखण्ड के नागरिकों हेतु सी.ई.आई.आर सेवा पोर्टल का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने मरीजों का हालचाल भी जाना और तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल में मौजूद संसाधनों डॉक्टरों दवाइयों की उपलब्धता एवं खाने-पीने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। रूड़की के रामपुर निवासी मोहम्मद साकिब ने नीट 2023 की परीक्षा में 98.7 परसेंटाइल प्राप्त कर कामयाबी हासिल की है और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस दौरान उनके निवास पर परिजनों व क्षेत्रवासियों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है और साकिब की उपलब्धि पर बधाई दी है। इस दौरान मोहम्मद साकिब ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को देते हुए बताया कि उन्होंने नीट 2023 की परीक्षा 98.7 परसेंटाइल के साथ पास की है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर छेत्र के साथ साथ अब जोशीमठ प्रखंड के सुदूरवर्ती ऊर्गम घाटी के ग्रामीण छेत्र में भी स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े के तहत ग्राम स्तरीय प्रधान संघ और महिला मंगल दल युवक मंगल द्वारा बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अवसर पर कल्प घाटी की ग्राम पंचायत भेंटा द्धारा गांव मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया गया और ग्रामीणों को सामूहिक भागीदारी के साथ स्वच्छता के प्रति सजगता दिखाने हेतु शपथ भी दिलाई गई पर्यटन नगरी मसूरी में जहां इन दिनों सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है वहीं मसूरी का सबसे पुराना और ऐतिहासिक लंढोर बाजार उपेक्षित है जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार इस बाजार को हेरीटेज बाजार बनाने की बात की जाती है लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता आज भी यहां के व्यापारी पलायन को मजबूर हैं और अपनी दुकानें बंद कर माल रोड पर किराए की दुकानों में अपना रोजगार कर रहे हैं किसी जमाने में यह बाजार मसूरी की शान हुआ करता था लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण आज लंढोर बाजार वीरान पड़ा है और यहां का व्यापारी ग्राहकों की बाट जोह रहा है स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की हड्डी काय जाने वाली आशा कार्यकत्रियों के आगे 8 माह से वेतन न मिलने भुखमरी का संकट मंडराता नजर आ रहा है जिसको लेकर आज से समस्त आशा वर्करों ने वेतन न मिलने तक कार्य बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए जसपुर चिकित्सालय परिसर में धरना प्रदर्शन पर बैठ गई जिसको लेकर स्वास्थ्य संबंधित महिला हेल्थ संबंधित कार्यों में खासी बाधा उत्पन्न होती नजर आने लगी है