MP में टाइगर को गायों ने खदेड़ा VIDEO MP में टाइगर को गायों ने खदेड़ा VIDEO मदरबुल फार्म में गाय का शिकार करने की कोशिश राजधानी भोपाल के केरवा रोड स्थित मदरबुल फार्म में टाइगर ने एक गाय का शिकार करने की कोशिश की। टाइगर ने गाय को पकड़ भी लिया था लेकिन तभी वहां मौजूद दूसरी गायों ने आगे आकर उसे खदेड़ दिया। गायों के एकसाथ होकर किए गए हमले से टाइगर को वहां से भागना पड़ा। वह टीले में दुबक गया। घटना के CCTV फुटेज सामने आए हैं। मामला रविवार देर रात का है। अनूपपुर के शारदा पैरामेडिकल कॉलेज में CBI की रेड CBI टीम अनूपपुर में शारदा पैरामेडिकल कॉलेज जांच करने पहुंची है। ऐसा माना जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पैरामेडिकल कॉलेज की जांच के लिए टीम पहुंची है। हालांकि अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। मध्यप्रदेश के 275 पैरामेडिकल कॉलेज में से 75 में गड़बड़ी पाई गई थी। CBI टीम इन कॉलेजों के दस्तावेज खंगालने के लिए अनूपपुर पहुंची है। बारिश होते ही टपकने लगी वंदे-भारत की छत मध्य प्रदेश को 2 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात जल्द ही मिलने जा रही है लेकिन इस बीच ढाई महीने पहले शुरू हुई वंदे भारत की खामियां सामने आ गई हैं। इसकी छत ऐसी है कि पहली ही बारिश में पानी बोगी के भीतर टपकने लगा है। पानी का रिसाव हजरत निजामउद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली गाड़ी संख्या 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से हुआ है। घटना सोमवार की है। ग्वालियर-चंबल में मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट बिपरजॉय तूफान के चलते मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में 24 घंटे के भीतर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है।