MP में भारी बारिश का अलर्ट ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट गुजरात-राजस्थान में भारी तबाही मचा चुका बिपरजॉय तूफान मध्यप्रदेश में 22 जून तक असर दिखाएगा। इसके चलते अगले दो दिन ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल और उज्जैन संभाग भी भीगेंगे। इन चारों संभाग के जिले राजस्थान से जुड़े हैं। यहां आंधी की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है। वहीं अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा। भोपाल में आज कई रूट्स पर नहीं चलेंगी सिटी बस भोपाल में सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने आज से हड़ताल शुरू कर दी है। वे बाग सेवनिया से कलेक्ट्रेट की तरफ पैदल ही चल दिए और बसें डिपो में खड़ी कर दीं। एजेंसी मां एसोसिएट्स से ये कर्मचारी जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि वे ओवरटाइम ड्यूटी से परेशान हैं। जयवर्धन बोले- मनरेगा में रिश्वत लेते हैं पंचायत मंत्री कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को मुद्दा बना रही है। इसी सिलसिले में राघोगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर नाम लिए बिना रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जयवर्धन ने कहा यहां के मंत्री मनरेगा के काम में भी रिश्वत लेते हैं। न्यू मार्केट से मोतीलाल स्टेडियम तक PM का रोड-शो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को भोपाल और शहडोल में होने वाले कार्यक्रमों में चूक न हो। सीएम ने रविवार को सीएम हाउस में प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों के संबंध में बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में अफसरों को निर्देश दिए।