पं. मिश्रा बोले- हमारी बेटियों के पास कटार होनी चाहिए! MP के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने राजधानी भोपाल में लड़कियों के सेल्फ डिफेंस की बात कही है। उन्होंने कहा देश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए बेटियों को परिवार से ही संस्कार दिए जाने की जरूरत है। बेटियों के पास भी कटार होनी चाहिए। OBC कांग्रेस की कमलनाथ संदेश यात्रा आज से मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग (OBC) कांग्रेस आज से कमलनाथ संदेश यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। 12 दिनों में ये यात्रा ग्वालियर और बुंदेलखंड के 10 जिलों की 25 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव इस यात्रा को लेकर रवाना होंगे। लूट के आरोपियों ने एसआई की रिवॉल्वर छीनकर गोली मारी मंदसौर से लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जा रही राजस्थान पुलिस पर नीमच में हमला हो गया। दो बाइक सवार पुलिस के सामने आ गए। बदमाशों ने पुलिस की स्कॉर्पियो को रुकवाया। इसी दौरान वाहन में बैठे आरोपियों ने सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग कर दी। सब इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी है। इसके बाद आरोपी बाइक सवार साथियों के साथ फरार हो गए। एमपी में रातें भी गर्म दो दिन और तेज गर्मी मानसून की एंट्री से पहले मध्यप्रदेश में दिन और रात दोनों ही तप रहे हैं। जून में खजुराहो में दिन का पारा 45 डिग्री के आंकड़े को छू चुका है जबकि दतिया दमोह टीकमगढ़ उमरिया रीवा नौगांव और ग्वालियर की रातें सबसे गर्म हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने 15 जून की रात में भी टेम्प्रेचर के बढ़ने का अनुमान लगाया है।