Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jun-2023

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत माह अप्रैल व मई-2023 के लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस(P.F.M.S.)के माध्यम से कुल 6 हजार 219 लाभार्थियों के खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।बता दे कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता/पिता/संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 तक के प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे बच्चों को यह चिंता करने की जरूरत नही है कि अब उनका क्या होगा क्योंकि वह स्वयं एक अभिवावक के रूप में उनके साथ खड़ी है धारी देवी दर्शन करने आये श्रद्वालु का गहनों से भरा बैग गंगा दर्शन के समीप गिर गया। जिसमें 8 लाख के गहने व नगदी थी। यात्रियों को जब बैग खोने का एहसास हुआ तो श्रद्वालु परेशान हो गये। उन्होनें श्रीनगर पुलिस से बैग खोने की सूचना दी। जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस के जवानों द्वारा मौके पर गश्त की गई व गहनों का बैग सुरक्षित लौटाया गया। जिसके बाद उक्त परिवार ने मित्र पुलिस का आभार भी व्यक्त किया। डोईवाला में अब हिंदू युवती का जबरन मतांतरण कराने के प्रयास का मामला सामने आया है कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि अरमान तमन्ना और उसकी मां के विरुद्ध उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता नियम लज्जा भंग करने मारपीट गाली-गलौज जबरन घर में घुसने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपित अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां पुरोला में प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी है कल यहां पर लव जेहाद एवं लैण्ड जेहाद के खिलाफ महा पंचायत होनी थी ऐसे में बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष अरुण वालिया आज जनपद मुख्यालय में पहूंचे है जहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिला प्रशासन स्थानीय लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है ओर महापंचायत तय स्थान पर होके रहेगी वही जिलापंचायत संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है मंगलवार की देर रात उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा में घुस रहे बदमाशों के साथ पुलिस की चोली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई मामले की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए और अन्य बदमाश फरार हो गए जिनकी तलाश के लिए आज सुबह तक कांबिंग जारी रही। वहीं घायल दोनों बदमाशों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह व अन्य अधिकारी पहुंचे और घायल बदमाशों से मुलाकात कर जानकारी ली।