तूफान बिपरजॉय का मध्यप्रदेश में भी असर तूफान बिपरजॉय का मध्यप्रदेश में भी असर उठा तूफान बिपरजॉय खजुराहो-नौगांव में हीट वेव चलेगी अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय और राजस्थान के गर्म रहने की वजह से मध्यप्रदेश में भी गर्मी का असर है। यह प्रभाव अगले 3 दिन यानी 14 15 और 16 जून तक रहेगा। 17 जून से प्रदेश में मौसम बदलेगा और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। CGST के डिप्टी कमिश्नर समेत 4 इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कपिल कांबले समेत चार इंस्पेक्टर्स को सीबीआई ने सात लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के पान मसाला कारोबारी से छापे की कार्रवाई को दबाने के लिए एक करोड़ रुपए की घूस मांगी थी। व्यापारी 25 लाख रुपए दे चुका था। सतपुड़ा भवन में आग बुझाने में फायरकर्मी-पुलिसकर्मी भिड़े भोपाल सतपुड़ा भवन की आग पर काबू पाने के लिए लगी फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें फायरकर्मी पुलिसकर्मी को मारते हुए दिखाई दे रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया। हेल्थ डायरेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी होंगे शिफ्ट भोपाल में सतपुड़ा भवन में अग्निकांड के बाद आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना और स्वास्थ्य संचालनालय का दफ्तर खाक हो गया। घटना के बाद मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने सतपुड़ा भवन में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी घोषित कर दी थी। अब बुधवार को भी इन सभी विभागों के अफसरों की छुट्टी रहेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बैठने के लिए अलग-अलग दफ्तरों में व्यवस्था की गई है।