भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री गण इन दिनों प्रदेश के भ्रमण पर हैं और बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर रहे हैं इसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है आज मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पहुंचकर लोक गायिका रेशमा शाह वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र पुंडीर लेखक गणेश सैनी आदि से मुलाकात की पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी और आज जिस तरह से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार जनहित के कार्य कर रही है उससे निश्चित है कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी केंद्र में मजबूत सरकार बनाएगी कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा इस शांत राज्य को समाचार मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़े का प्रयास किया जा रहा है। पुरोला में 50 वर्षो से रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायक के लोगो को पलायन करने को मजबूर किया जा रहा है ऐसा लग रहा है कोई ताकत इसके पीछे से कार्य कर रही है मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हम लोगो ने कहा आप पूरे राज्य के मुख्यमंत्री है किसी एक पार्टी या किसी विशेष समुदाय का नही है । राज्य में पुरोला में भाजपा के ही नेता को पलायन करना पड़ गया है। घटना में संलिप्त लोग उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं । कोई टूल किट है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया हुआ है और वही इसको लेकर लगातार प्रशासन के द्वारा राजधानी को सुंदर बनाने के लिए कार्रवाई भी की जा रही है राजधानी में सबसे बड़ा सुंदरता पर दाग कहा जाए तो वह व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण चाहे किसी भी बाजार की बात करें तो वहां अतिक्रमण देखने को मिलेगा चाहे वह रेडी ठेली वाले हो या फुटपाथ पर व्यापारियों द्वारा दुकान लगाने का मामला इसके लिए बाकायदा जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए 5 जोन में कार्य किया जा रहा है और तमाम टीमेंअतिक्रमण हटाने की कवायद में लगी हुई है वही अतिक्रमण करने वालों पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है बीती 26 मई को एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में बिजनौर निवासी हिंदू युवक जितेंद्र सैनी पुत्र अंतर सैनी और मुस्लिम युवक उवेद खान पुत्र अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके चलते बीते कुछ दिनों में ही 14 मुस्लिम व्यापारियों ने दुकानें खाली कर दी हैं जबकि 12 व्यापारियों ने पुरोला पूरी तरह से छोड़ दिया है इस पूरे मामले ने लव जिहाद का रूप लिया और पुरोला समेत जिले के छोटे बड़े कस्बों में विरोध प्रदर्शन भी जमकर हुआ है ऐसे में ये मामला और तूल पकड़ता जा रहा है ऐसा भी जानकारी में आ रहा है कि मामले को लेकर आगामी 15 और 18 जून को मुस्लिम महापंचायत होने जा रही है हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुस्लिम महापंचायत के सिलसिले में मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है अगर कोई भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम करेगा तो उसके खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। रूड़की के बेलडा ग्राम के युवक की रविवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई। सोमवार को ग्रामीणों और परिजनों ने कुछ लोगों पर लोहे के सरिये से हमला कर हत्या का आरोप लगाते हुए रूड़की कोतवाली घेरी और जमकर बवाल किया। कई कोतवाली थाने की पुलिस समेत पीएसी को तैनात किया गया। दोपहर बाद लोगाें ने पुलिस से धक्कामुक्की और हाथापाई कर दी जिसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया लेकिन मामला यही नहीं थमा। यहां से लोग बेलडा गांव पहुंच गए। हाईवे जाम करने की आशंका के चलते भारी पुलिसबल गांव पहुंचा। यहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें दो इस्पेक्टर एक दरोगा सिर में चोट लगने से घायल हो गए।