Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Jun-2023

चिलचिलाती धूप में आयोग अध्यक्ष बिसेन ने किया गर्रा चौकी रेलवे और ब्रिज निर्माण का स्थल निरीक्षण । महाकाल लोक में हुये भ्रष्टाचार पर सीएम शिवराज सहित विभागीय मंत्री दे इस्तीफा कांग्रेसियों ने साधा निशाना अपराधी को बचा रही भाजपा सरकार-पूर्व सांसद मुंजारे एक तरफ गर्मी आग के गोले बरसाकर अपना असर दिखा रही है तो दूसरी तरफ भरी दुपहरी में मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों पर है । इसी कड़ी में क्षेत्र को एक साथ तीन रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात दिलाने वाले क्षेत्रीय विधायक बिसेन ने अपर रेल मंडल प्रबंधक नागपुर रेलवे इंजीनियर नपा अध्यक्षा एसडीएममुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी के साथ रेलवे अंडर पास और ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की । महाकाल लोक में जरा सी आंधी आने पर सप्तऋषियों की प्रतिमा व अन्य प्रतिमा गिरकर खंडित हो गई। महाकाल लोक के निर्माण में मनमानी भ्रष्टाचार किया गया है। यह बात शनिवार को स्थानीय सर्किट हाऊस में कांग्रेसियों ने पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि इससे देश व प्रदेश की जनता की धार्मिक भावना व आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने मांग की है नैतिकता के चलते म.प्र के मु यमंत्री शिवराजसिंह व विभागीय मंत्री को इस्तीफा दे व इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किया जाए। जंतर मंतर में करीब एक माह पूर्व से भाजपा के सांसद व कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषणसिंह द्वारा महिला पहलवानों से की गई ज्यादती के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर पहलवानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन सरकार उनकी बातें न सुन अपराधी को बचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नारी स मान की बात करती है वहीं दूसरी ओर महिला पहलवानों का अपमान किया जा रहा है। यह सरकार का दोहरा चरित्र जनता देख रही है महिलाओं ने किया वट सावित्री माता का पूजन बालाघाट. सुहागन महिलाओं द्वारा ज्येष्ठ माह में वट सावित्री वृत अमावस्या व पूर्णिमा को मनाया जाता है। ३ जून को शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में ज्येष्ठ पूर्णिमा की वट सावित्री व्रत मनाया गया। सुहागन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए उपवास रखकर सोलह श्रंगार कर पूजन की थाल सजाकर बरगद के पेड़ के नीचे जाकर माता वट सावित्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। विश्व सायकल दिवस पर हुआ संयुक्त कार्यक्रम भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज ०३ जून को विश्व सायकल दिवस मनाया जाना था जिसके तहत छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट विद्यालय बैहर से जयस्तंभ चौक बैहर तक सायकल रैली निकाली । जिसमे जिला ताइक्वांडो संघ बालाघाट के विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद भुरसी बाई को आंख से दिखाई देने लगा है। आंख से दिखाई देने पर भुरसी बाई अब बहुत खुश है। आंख से दिखाई देने पर दैनिक दिनचर्या के कार्यों के लिए उसे अब दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने भुरसी बाई को बताया कि सात दिनों के बाद उसे और भी अच्छे से दिखाई देने लगेगा। नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने विशेष महास्वच्छता अभियान का प्रारंभ पिछले दिनों हुआ । जिसके अंतर्गत अलग अलग दिन नगर के वार्डो में सफाई का कार्य निरंतर किया जा रहा है । इसी कड़ी में शहर के सबसे बड़े रहवासी क्षेत्र वार्ड नं 13 के गंगानगर और लुंबिनी नगर के गली मोहल्लों में नालियों एवं सडक़ो की साफ सफाई का निरीक्षण कार्य मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन व भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल के उपस्थिति में हुआ