Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-May-2023

1. चांद मार्ग पर सड़क हादसा एक की मौत चांद मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिवरागांव में रहने वाले दो युवक सत्यम पनोरे और भीम शुक्रवार की रात चांद से हिवरा वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार आयशर ट्रक की चपेट में आने से बाइक चला रहे सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक भीम को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 2. युवक कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ बजरंग दल और भाजपा की सद्बुद्धि के लिए आज युवक कांग्रेस के द्वारा अनगढ़ हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। युवक कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि बजरंग दल द्वारा जबलपुर के कांग्रेस भवन में किए गए हमले गलत हैं. 3. पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च छिंदवाड़ा पुलिस के द्वारा आज शहर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया इस अवसर पर डीआईजी सचिन अतुलकर और एसपी विनायक वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। 4. रेलवे खेल महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम रेलवे खेल महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम बैडमिंटन कोर्ट में रखा गया जिसमें बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस एकल नृत्यग्रुप डांस सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 5. वार्ड नंबर 5 में भूमि पूजन वार्ड नंबर 5 शिव नगर कॉलोनी में नगर पालिक निगम के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना और छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके मौजूद थे 6. बुद्ध पूर्णिमा पर निकला कैंडल मार्च बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर समता विकास समिति के द्वारा अंबेडकर चौराहा परासिया रोड में एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें समता विकास समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे यह कैंडल मार्च परासिया रोड से होते हुए बौद्ध विहार कॉलोनी पहुंचा। 7. संविदा स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन करने जाएंगे भोपाल एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 18 दिनों से नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर जिला अस्पताल के गेट नंबर 4 पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही है। इसे लेकर अब एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भोपाल के नीलम पार्क में जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लेंगे। जहां पर प्रदेश भर के 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एकत्रित होंगे। 8. धरने पर बैठे सहकारिता कर्मचारी मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जिले के सहकारिता कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेल बगीचे में धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके संगठन को वर्षों से लंबित मांग की पूर्ति नहीं होने पर आंदोलन करना पड़ रहा है। इसमें वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम अनुसार वेतनमान लागू किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है। 9 बजरंगी बोले: कांग्रेसी लगा रहे झूठा आरोप छिंदवाड़ा जबलपुर एक्सप्रेस। बीते दिनों जिला कांग्रेस के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के संगठन बजरंग दल के खिलाफ पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें कांग्रेस नेताओं का कहना था कि छिंदवाड़ा जिले की राजीव भवन में भी बजरंग दल हमला कर सकती हैं। इस मुद्दे को लेकर शनिवार को बजरंग दल के द्वारा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है।