Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-May-2023

रेहटी तहसील के ग्राम कीरमकोड़िया में कल दो चचेरे भाई सायकल चलाते हुए पेड़ की छाव में पहुँचे जहाँ लाइट का खंभा भी लगा था जिस खम्भे को पकड़ कर खड़े हुए जिससे खंभा में करंट आने से हर्ष पिता मालखान सिंह दायमा उम्र 11 की मृत्यु हो गई वही समर पिता शरद दायमा 11 साल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है। पूरे मामले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है खंभे पर देख सकते है किस तरह तार का जाल फैला है और तार भी बहुत नीचे है। बिजली विभाग की गलती से एक बच्चे की जान चली गई इस की जवाबदारी कौन लेगा।