Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-May-2023

बौद्ध अनुयायियों ने मनाई तथागत गौतम बुद्ध २५६७ वीं जयंती हुये विभिन्न कार्यक्रम बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे कांग्रेसी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज़िला भाजपा कार्यालय में मनाई भगवान बुद्ध जयंती विश्व को शांति का संदेश देने वाले महाकारुणिक तथागत गौतम बुद्ध की २५६७ वी जयंती पूरे विश्व में बुद्ध पूर्णिमा के नाम से मनाई गई। बुद्ध पूर्णिमा को तथागत बुद्ध के जन्म दिवस ज्ञान की प्राप्ति तथा निर्माण के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। इस दिन को सभी अनुयायियों द्वारा विशेष तौर पर बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है तथा सार्वजनिक रूप से विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फुले अंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति बालाघाट द्वारा बालाघाट नगर में तथागत बुद्ध जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सुबह करीब ९ बजे सभी बौद्ध अनुयायी स्थानीय आ बेडकर चौक पहुंचे जहां पूज्य भंते जी द्वारा पूजा वंदना कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने सरकार बनने पर बजरंग दल और पीएफआई पर बैन के वादे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया है। अब बजरंग दल ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। ५ मई को बालाघाट मुख्यालय में हिंदूवादी संगठन विहिप और बजरंग दल ने विरोध किया जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने विरोध करने पहुंचे विहिप और बजरंग दल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कार्यालय में घुसते समय पुलिस ने खदेड़ दिया। बजरंग दल और विहिप ने हनुमान चौक में कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का पुतला दहन किया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज़िला भाजपा कार्यालय में तथागत भगवान गौतम बुध्द की जन्मजयन्ती पर उन्हें नमन करते हुऐ ज़िला भाजपा कार्यालय में ज़िलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल व ज़िला महामंत्री नरेन्द्र भैरमज़िला कोषाध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी की उपस्थिति में सभी कार्यकर्ताओं ने भगवान बुद्ध के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित करी इस अवसर पर ज़िला भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि प्रेम करुणा सत्य अहिंसा और विश्व शांति के महान प्रणेता भगवान बुद्ध की जयंती बुद्ध पूर्णिमा तथा वैशाख पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी को बधाई दी कांग्रेस के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा ५ मई को किए गए प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुसने के प्रयास करने का मामला तूल पकड़ रहा है। प्रदर्शन के कुछ समय के बाद ही कांग्रेसियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर बजरंग दल के कुछ नामजद लोगों के साथ ही अन्य लोगों के विरुद्ध कांग्रेस कार्यालय का दरवाजा तोडऩे का प्रयास करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने भी शिकायत को लेकर मामले की विवेचना में शुरु कर दी है।