Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-May-2023

1. हाईकोर्ट की फटकार के बाद काम पर लौटे डॉक्टर मध्यप्रदेश शासकीय स्वाशासी चिकित्सक महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कामबंद हड़ताल पर बैठ गया था जिसके बाद जबलपुर हाईकोर्ट की फटकार के बाद संगठन बैकफुट पर आया और देर रात डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का एलान किया। इसीक्रम में छिंदवाड़ा जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज के 170 चिकित्सक भी काम पर वापस लौट आए। बता दें कि जिला अस्पताल के 56 और मेडिकल कालेज के 110 डॉक्टर प्रदेश संगठन के आव्हान पर कामबंद हड़ताल में बैठ गए थे। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते बुधवार के दिन जिला अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को उपचार के लिए खासा परेशान होना पड़ा था। कलेक्टर शीतला पटले भी इस दौरान जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची थी। जिन्होंने आयुष और आयुर्वेदिक चिकित्सकों को मोर्चा संभालने कहा था। फिलहाल चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। 2. डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार को डीआईजी सचिन अतुलकर के द्वारा छिंदवाड़ा सिवनी और नरसिंहपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई। जिसमें एसडीओपी डीएसपी और सीएसपी रेंक के अधिकारी भी मौजूद थे। डीआईजी सचिन अतुलकर के द्वारा जिलेवार क्राइम समीक्षा की गई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। 3 बजरंग दल फूंकेंगा कांग्रेस का पुतला बीते दिन कर्नाटक चुनाव में कांग्रेसी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने तथा पीएफआई जैसे अतिवादी संगठन से तुलना करने पर विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। जिसके परिणाम स्वरूप आगामी 9 मई को कांग्रेस का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को स्थानीय संघ कार्यलय में आयोजित की गई। जिसमें बजरंग समेत समस्त समग्र हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कांग्रेस के इस कृत्य की निंदा करते हुए प्रदर्शन की रूप रेखा बनाई गई। इस बैठक में विभाग मंत्री अजय बंदेवार जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप जिलाध्यक्ष परासिया शशि परतेती समेत सभी विभाग एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। 4. पे-ग्रेड नहीं बढऩे पर पटवारियों ने किया सीमांकन बंद पे-ग्रेड 2800 रुपए किए जाने की मांग को लेकर जिले के पटवारियों ने सीमांकन कार्य बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले जिला इकाई द्वारा गुरुवार को जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम ज्ञापन दिया गया है जिसमें पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में 18 हजार पटवारी सेवाएं दे रहे हैं। जिनके द्वारा वर्ष 2014 से पे-ग्रेड 2800 रुपए किए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा सिर्फ आश्वसन ही दिया जा रहा है। इसके लेकर पटवारी संघ ने सीमांकन कार्य बंद करने का ऐलान कर दिया है। जब तक प्रदेश सरकार पटवारियों का पे-ग्रेड 2800 रुपए नहीं करती है तब तक प्रदेश में सीमांकन कार्य बंद रहेगा। 5. कुलपति ने ली अधिकारियों की बैठक छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र के द्वारा बीते दिनों यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कुलपति ने परीक्षाओं को अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक समय-सीमा में पूर्ण कराने और परीक्षा परिणाम समय पर जारी करने के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनाराम उइके को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए डॉ. युवराज पाटिल को कार्रवाई किए जाने तथा समारोह की रूपरेखा बनाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में वित्तीय नियंत्रक रामप्रसाद डेहरिया सहायक कुलसचिव दशरथ सिंह गौड सहायक कुलसचिव वैदूर्यमणि तिवारी आईटी सेल प्रभारी निशा जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।