Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-May-2023

रेत के उत्खनन से राष्ट्रीय राजमार्ग 543 हुआ ध्वस्त जिला चिकित्‍सालय की व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया जिला स्‍तरीय कृषि विकास प्‍लान समिति की बैठक कृषि विकास पर हुई चर्चा बालाघाट जिले के अंतर्गत आने वाली परसवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत बालाघाट जिला एवं मंडला जिला को जोड़ने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग ५४३ के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम घंगरिया की मनकुंवर नदी का पुल रेत के उत्खनन के वजह से विगत अगस्त माह में डह गया था जिसे लगभग ८ माह के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में राष्ट्रीय राजमार्ग कि पुल ध्वस्त होने के कारण लाखो की लागत से परिवर्तित पुल का निर्माण कर व्यवस्था करवाई थी परंतु बेमौसम बारिश होने के कारण परिवर्तित पुल भी बारिश ने अपने साथ डह ले गया अब बालाघाट से मंडला को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग ५४३ से गुजरने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज ०३ मई को जिला चिकित्‍सालय बालाघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्‍यवस्‍थाओं को देखा और अस्‍पताल में उपचार के लिए आये मरीजों से चर्चा भी की। इस दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय सिवल सर्जन डॉ संजय धबड़गांव जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप एवं अन्‍य चिकित्‍सक मौजूद थे कलेक्‍टर डॉ मिश्रा ने जिला चिकित्‍सालय के आईसीयू नवजात शिशुओं के उपचार की ईकाई एसएनसीयू ब्‍लड बैंक पैथेलाजी लैब डायलिसिस वार्ड नेत्र वार्ड एवं ओपीडी का निरीक्षण किया। अस्‍पताल में उपचार के लिए आये मरीजों से उन्‍होंने चर्चा की और उनकी ओपीडी पर्ची को भी देखा। जिले को अनाज दलहन तिलहन मोटे अनाज मिलेट फल सब्‍जी फूल बांस कृषि वानिकी उद्यानिकी मत्‍स्‍य उत्‍पादन एवं अन्‍य फसलों के उत्‍पादन में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए ०२ मई को कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्‍यक्षता में ज्जिला स्‍तरीय कृषि विकास प्‍लान समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में कृषि विकास कार्य योजना बनाने के संबंध में विस्‍तार से चर्चा की गई बैठक में जिले में कृषि उत्‍पादन की लागत को कम करने एवं उत्‍पादन के मूल्‍य संवर्धन पर चर्चा की गई और कहा गया कि इसके लिए प्रत्‍येक ग्राम स्‍तर पर माईक्रो प्‍लानिंग करना होगा। इसके लिए बेसलाईन सर्वे करने की आवश्‍यकता बताई गई बालाघाट. खैरलांजी थाना क्षेत्र के सांवरी लोधीटोला निवासी दमयंती बिरनवार ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच १४ अप्रैल को ६० रूपये के लेन देन के चलते शाम करीब ५.३० बजे तुलाराम लिल्हारे व उसके दो पुत्र निकेश व राजेश सुखराम पदम दमाहे के द्वारा पदम के घर के सामने एक राय होकर मारपीट कर हत्या करने पर आरोपितों को गिर तार कर न्याय दिलाने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पीडि़ता दमयंती ने कहा कि मेरे पति सुंदरलाल की हत्या कर दी गई है। महिला ने बताया कि मेरे दो बच्चे है और पति सुंदरलाल व दमयंती नागपुर में मजदूरी का कार्य करते थे। काफी लंबे समय से पुलिस विभाग में सेवा देने के बाद विगत करीब दो वर्षो से यातायात थाना विभाग में पदस्थ एएसआई चेतन सोनेकर को सेवानिवृत होने पर १ मई को यातायात विभाग के द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा और सोनेकर परिवार के सदस्य शामिल रहे। इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्र ने एएसआई चेतन सोनेकर के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि शासकीय सेवा में एक दिन हर व्यक्ति को अपनी सेवा से निवृत होना पड़ता है। जो समय वह अपने ड्यूटी के दौरान नहीं दे पाये है अब सेवानिवृत होने के बाद परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे।