Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-May-2023

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं । उन्होंने यह बयान मजदूर दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा के दौरान दिया उन्होंने बयान देते हुए कहा - मैं गर्व से कहता हूं मैं हिन्दू हूं लेकिन में बेवकूफ नहीं हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह को अब बहनें याद आने लगी हैं लेकिन सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार मप्र में हो रहे हैं। कहते है मैं किसान का बेटा हूं लेकिन कितनी बारिश हुई किसानों को नुकसान हुआ उनकी बात कीजिए। मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर होता है। हमारी सरकार आएगी इसमे कोई शक नहीं है। हमारे नौजवानों को क्या मंदिर मस्जिद में रोजगार मिलेगा? रोजगार तब मिलता है जब सरकार की नीयत ठीक होती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो अगली 1 मई को सरकारी अवकाश करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बड़े बयान से मध्य प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है ।