Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Apr-2023

सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर नगरपालिका कर्मचारी को नोटिस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली योजना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पांढुर्णा नगर पालिका ने एक कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका कर्मचारी विनोद मांडवगड़े के द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया में लाडली बहना योजना से संबंधित एक पोस्ट शेयर की गई थी जिसमें लाडली बहना योजना के नाम पर जनता को गुमराह करने सहित मुख्यमंत्री शिवराज पर तंज कसा गया था। इस मामले को लेकर पांढुर्णा नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष महेंद्र घोड़े और भाजपा पार्षदों के द्वारा परिषद की बैठक में आपत्ति दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद नगर पालिका अधिकारी राजकुमार इवनाती ने कर्मचारी विनोद मांडवगड़े को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। पुस्तक और ड्रेस के नाम पर खुली लूट NSUI ने खोला मोर्चा नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही जिले में पुस्तक और ड्रेस के नाम पर खुली लूट मची हुई है। निजी स्कूल संचालक और दुकानदार मिलीभगत करते हुए अभिभावकों को जमकर ठगने में लगे हुए हैं। अभिभावकों के साथ लूट करने वाले ऐसे स्कूल संचालक और दुकानदारों पर शिकंजा कसने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि जिला प्रशासन के द्वारा इस दिशा में कार्यवाही नहीं की जाती है तो एनएसयूआई संगठन सड़क पर उतरकर चक्काजाम करेगा। ग्राम रोजगार सहायक सहायकों ने खून देकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना ग्राम रोजगार सहायक नियमितीकरण और वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर लगभग 1 महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं। ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल से पंचायत के कार्य भी ठप पड़े हुए हैं। आज ग्राम रोजगार सहायक संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया। ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने जिला अस्पताल में जाकर 40 यूनिट रक्तदान किया। जबकि इसके बाद सभी सदस्य लिंगा स्थित निर्मला देवी के आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने शिवराज सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को लघु वेतन कर्मचारी संघ ने दिया समर्थन एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पिछले 10 दिनों से नियमितिकरण और अन्य मांगों को लेकर जिला अस्पताल के गेट नंबर 4 पर आंदोलनरत है जहां पर उनके द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है आज एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा भी समर्थन दिया गया। जनपद पंचायत सभाकक्ष में बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई जिसमें जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जनपद सीईओ व सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा जिले की सभी राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें राजस्व विभाग के कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार मौजूद थे जिला पंचायत सीईओ ने की समीक्षा जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ के द्वारा ग्रामीण विकास यांत्रिकी सेवा मनरेगा पीएम आवास स्वच्छ भारत मिशन सहित ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के सभी अधिकारी मौजूद थे वार्ड नंबर 46 में भूमि पूजन नगर पालिक निगम के द्वारा वार्ड नंबर 46 में मांधाता कॉलोनी से लेकर बैंक कॉलोनी तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसके अलावा टीन शेड और चबूतरा निर्माण भी हो रहा है। इसे लेकर आज भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो क्षेत्रीय पार्षद सुनीता विजय पाटिल सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. भगवान चित्रगुप्त के प्राकट्योत्सव पर निकली रैली जिला कायस्थ सभा ने गुरूवार को भगवान चित्रगुप्त महाराज का प्राकट्योत्सव मनाया। सुबह ८.३० बजे से भगवान का अभिषेक पूजन और हवन के बाद आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। बड़ी संख्या में सभा के पदाधिकारी और सामाजिक बंधु परिवार सहित मौजूद रहे। शाम 4 बजे वाहन रैली छोटा तालाब के सामने स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई। वाहन रैली बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार मेन रोड फव्वारा चौक जेल तिराहा होते हुए वापस मंदिर पहुंची जहां शाम 6.30 बजे महाआरती के बाद एकता म्युजिकल ग्रुप ने भजन प्रस्तुत किए। राजू डेहरिया संजय शर्मा एकता डेहरिया मुस्कान भट्ट ने शानदार भजन गाए। गणेश वंदना के साथ संध्या की शुरुआत हुई। आयोजन में कायस्थ समाज के वरिष्ठ गणमान्यों के साथ बडी संख्या में युवा महिलाएं और बच्चों ने भी उपस्थिति दी।