Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Apr-2023

भारतीय मजदूर संगठनों से संबंद्ध विभिन्न संगठनों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ वारासिवनी ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित कीनिया एवं पोला-पटपरी के बरटोला में कलेक्‍टर ने लगाई चौपाल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर पूरे देश के सभी प्रांतों व जिलों में मजदूरों को सभी जिलों में न्यूनतम वेतन तथा जीविका मजदूरी प्रदान किया जाने व श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाने सहित अन्य प्रमुख न्यायोचित मांगों को लेकर २६ अप्रैल को एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल कर धरना प्रदर्शन रैली चक्काजाम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बालाघाट जिले में स्थानीय कालीपुतली चौक में भारतीय मजदूर संगठन से संबंधित करीब एक दर्जन मजदूर संगठन ने सामूहिक हड़ताल में रहकर धरना प्रदर्शन व रैली निकाली। बालाघाट. नगरपालिका के विभिन्न विभागों में पदस्थ श्रमिकों ने समय पर वेतनमान का भुगतान नहीं होने व नियमितीकरण सहित १६ सूत्रीय मांगों को लेकर २६ अप्रैल से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सफाई कार्य सहित अन्य काम काज प्रभावित हुआ है। इस संबंध में श्रमिकों ने कहा कि नपा द्वारा हर माह समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता जिससे हमें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वारासिवनी ग्रामीण मंडल भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रथम आवश्यक बैठक भाजपा वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शेट्टीवारासिवनी भाजपा महामंत्री समीर बिसेन भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवेगुरुदत्त तुरकरअजय अशोले की मुख्य उपस्थिति में आयोजित हुई सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर पंडित दीनदयाल उपाध्यायडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया उ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज २६ अप्रैल को बैहर विकासखंड के ग्राम कीनिया एवं पोला-पटपरी के बरटोला में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना और अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में भी बताया गया। कलेक्टर ने ग्राम कीनिया एवं पोला-पटपरी के बरटोला के ग्रामीणों से स्‍कूल में शिक्षकों की उपस्थिति गांव में पीने के पानी की उपलब्‍धता बिजली की व्‍यवस्‍था राशन वितरण राजस्‍व विभाग से संबंधित समस्‍याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्‍होंने महिलाओं से मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन भरे जाने एवं बैगा महिलाओं से पोषण आहार अनुदान मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्‍ट संस्‍था यथा एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा बैहर आदर्श आवासीय विद्यालय मलाजखंड कन्‍या शिक्षा परिसर बालाघाट परसवाड़ा बिरसा के संचालन हेतु गठित जिला स्‍तरीय समिति की बैठक कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में को आयोजित की गई । बैठक में प्रचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे छात्र-छात्राओं के हित में विशिष्‍ठ शिक्षण संस्‍थाओं का संचालन व्‍यवस्थित तरीके से करें। बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र २०२३-२४ में प्रवेश के संबंध में चर्चा की गई ।