Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Apr-2023

अगर मन मे जुनून हो और कुछ करने की जिद हो तो कोई लक्ष्य असम्भव नही होता ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सीहोर के छोटे से गांव रामाखेड़ी के सरकारी प्राथमिक स्कूल की कक्षा तीन की छात्रा इशिता गहलोत ने इशिता ने संस्कृतं भवन भोपाल में राष्ट्र स्तरीय अंग्रजी ओलम्पियाड वर्ड पॉवर चेम्पियनशीप के चयन के लिए प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 19 अप्रेल को किया गया था जिसमे प्रदेश स्तर के लिए चयनित 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था में जिसमे सीहोर इशिता गहलोत ने प्रदेश में द्वितीय प्राप्त कर राष्ट्र स्तरीय अंग्रेजी ओलम्पियाड वर्ल्ड पॉवर चेम्पियनशिप में चयनित होने पर इशिता गहलोत को 28अप्रेल को राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट भायंदर मुंबई महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा वही इशिता ओर उसका परिवार इस उपलब्धि पर काफी खुश है ओर इशिता आगे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है उधर इशिता की इस उपलब्धि पर सीहोर जिले के कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बधाई दी है और साथ ही अन्य छात्रों से अपील की वह भी इषिता तरह आगे आये ताकि उन्हें भी इषिता की तरह उपलब्धि हासिल कर सके इधर इषिता स्कूल की टीचर ओर जिला शिक्षा केन्द्र अधिकारी आर आर उइके भी इस उपलब्धि पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे