Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Apr-2023

चुनाव के समय तो नेता वादे करते हैं। लेकिन चुनाव जीतते ही फिर भूल जाते हैं। ऐसी ही एक बानगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में देखने को मिली है। दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज बुधनी से विधानसभा का उपचुनाव लड़े थे। इस दौरान उनके सामने कांग्रेस से राजकुमार पटेल मैदान में उतरे थे। मुख्यमंत्री होने के बाबजूद उन्हें इस चुनाव में कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही थी। ऐसे में सीएम शिवराज ने बकतरा से गोपालपुर तक पद यात्रा निकाली। इस दौरान रेहटी नगर में सड़क किनारे झाडू बनाने वाले लोगों ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया था। शिवराज ने भी झुग्गी में रह रही महिलाओं को कहा था कि बहनों आप को जल्द ही पक्का आवास दिया जायेगा। लेकिन 18 साल बाद भी गरीब झुग्गियों में रहने को मजबूर है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री के पुत्र और भाजपा के युवा नेता को कार्तिकेय सिंह चौहान ने इन झुग्गीवासियों को मकान की चाबी सौंपी थी। इससे पहले एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार की गई थी। इसमें इन झुग्गीवासियों के इंटरव्यू को भी दिखाया गया था। कार्तिकेय ने इस डॉक्यूमेंट्री अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपलोड की थी। इन गरीबों के नाम पर खूब पब्लिसिटी बटोरी गई। लेकिन तीन माह के बाद भी इनमें से कई गरीबों को झुग्गियों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। इनका कहना है कि हमारे फोटो और वीडियो बना लिए गए लेकिन हम वही के वही बैठे है।