Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Apr-2023

स्वर्गीय गंगादेवी और स्व. दीनदयाल गहरवार की स्मृति में अभिषेकआकांक्षा कनिष्का दिव्यांश पांडे परिवार द्वारा महावीर इंटरनेशनल और विद्यासागर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नगर में पहली बार पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 18 से 22 अप्रैल तक जयहिन्द टॉकीज मैदान समीप महावीर भवन में किया गया है। इस संबंध में डॉ. छैल बिहारी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि इस शिविर में पांच दिन के उपचार के बाद मरीजों को करीब 40 प्रतिशत लाभ मिल जाता है। मरीजों को लाभ मिलने पर इन्हें मिट्टी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वे घर पर भी नियमित लेप कर उपचार कर सकते है। लालबर्रा के हाईस्कूल मार्ग सब्जी मंडी और बस स्टैंड पर हुई अतिक्रमण कार्यवाही के बाद से व्यापारी संकट के दौर से गुजर रहे है। 10 अप्रैल से विस्थापन और कांप्लेक्स निर्माण की मांग को लेकर लालबर्रा के व्यापारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जो दसवें दिन 19 अप्रैल को भी जारी रहा वहीं व्यापारियों की मांगों का समर्थन करने के लिये बुधवार को ब्राडगेज संघर्ष समिति अध्यक्ष अनूपङ्क्षसह बैस धरना स्थल पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों के साथ हुए अन्याय की कड़े शब्दो में निंदा की। जनकल्याण का सच्चा भाव मन में हो तो हर काम मुमकिन होता है। इसी भाव से करते हुए जन चेहेते गौरी भाऊ ने चार दशकों से बालाघाट विधानसभा ही नहीं बल्कि जिले को नव सौगातें दीं हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व विधायक गौरीशंकर बिसेन कुम्हारी- धपेरा वैनगंगा नदी पर 29.07 करोड की लागत कृषक निधि से बने उच्चस्तरीय पुल का कल लोकार्पण करेंगे। वही नगर के बालाघाट -कटंगी भटेरा चौकी स्थित रेल्वे ओव्हरब्रिज लागत 70.60 करोड़ का भूमिपूजन सायं 5.30 बजे कर क्षेत्रवासी और नगरवासियों को और एक-एक विकास की सौगात देंगे। ग्राम पंचायत उकवा के अंतर्गत पानीटोला वार्ड नंबर 10 मे रहने वाले कृष्ण कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिसकी सूचना मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी उकवा को दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौपा गया। शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले म.प्र. के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई