Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Apr-2023

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में एक दुर्लभ प्रजाति की मछली मिली है । दरअसल भोपाल के अनस खान बड़ा तालाब में मछली पकड़ने गए थे इस दौरान उनके कांटे में एक मछली फसी जब उन्होंने इस मछली को पानी से बाहर निकालना तो इस मछली का मुंह मगरमच्छ की तरह दिखाई दिया इस तरह की दुर्लभ मछली को देखकर अनस ने इसे अपने पास ही रख लिया । वीडियो फुटेज में आप देख सकते हैं किस मछली के दांत बड़े-बड़े मगरमच्छ की तरह हैं । इस मछली को क्रोकोडाइल फिश भी कहते हैं । भोपाल के बड़ा तालाब से पकड़ी गई इस मछली की लंबाई करीब डेढ़ फिट है और वजन ढाई किलो है । जानकारों के मुताबिक यह मछली 10 फीट तक लंबी हो सकती है । #bhopalnews #mpnews #hindinews #beautifulnews