MP में बड़ा रेल हादसा! हादसे के बाद तीसरी ट्रेन पर गिरे डिब्बे हादसे के बाद तीसरी ट्रेन पर गिरे डिब्बे; 4 लोको पायलट घायल MP के शहडोल जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां खड़ी मालगाड़ी में बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। इसी दौरान तीसरी मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी हादसा होते ही दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोको पायलट को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य 4 घायलों की हालत गंभीर है। छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को रीवा दौरा प्रस्तावित है। वे यहां से वर्चुअली रीवा-इतवारी एक्सप्रेस और छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन काे हरी झंडी दिखाएंगे। जबलपुर रेलवे जोन के मुताबिक आज रेल मंडल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर नमिता त्रिपाठी छिंदवाड़ा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगी। कमलनाथ बोले-चुनाव आते ही बहनों की बात करने लगे शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रोजगार के मुद्दे पर मध्यप्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यहां के नौजवानों को मंदिर या मस्जिद में जाने से रोजगार नहीं मिलेगा। वह व्यवसाय का मौका या अपने लिए काम चाहता है। यह तभी होगा जब निवेश आएगा। नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ पेड न्यूज पर फैसला आज प्रदेश सरकार में मौजूदा गृहमंत्री और दतिया से विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ पेड न्यूज मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अंतिम सुनवाई होगी। बीते बुधवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट में दूसरे केसों की बहस लंबी चलने के कारण सुनवाई टाल दी गई थी। इंदौर भी भीगेगा; अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर फिर से शुरू हो गया है। बुधवार तड़के 3 बजे भोपाल में आधे घंटे तक गरज-चमक के साथ तेज पानी गिरा। सुबह 7 बजे भी तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।