Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Apr-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सैन्य धाम (शौर्य स्थल) निर्माण की उच्च स्तरीय बैठक में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा क‍ि सैन्य धाम का स्वरूप भव्य एवं दिव्य हो इसके लिए अन्य राज्यों के सैन्य धामों से जुड़े कार्यों का समावेश भी इस धाम में किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सैन्यधाम में उत्तराखण्ड की झलक दिखे। सैन्यधाम के आसपास केदारखण्ड एवं मानसखण्ड की थीम पर आधारित गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री कार्यालय में स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री क्लाडियो रैकनेलो के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट कर राज्य में युवाओं को पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राज्य के युवाओं में स्किल को बढ़ावा देने की जरूरत है। राज्य में युवाओं को पर्यटन एवं होटल व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए यदि स्विटजरलैण्ड से कुछ अच्छे प्रशिक्षकों की व्यवस्था हो सकती है तो इस दिशा में कार्य किया जाए। यूपी में हुए अतीक अहमद हत्याकांड के बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मुख्यमंत्री की सुरक्षा और सख्त करने की सलाह के बाद पुलिस मुख्यालय भी उनकी सुरक्षा और कड़ी करने को लेकर सतर्क हो गया है। पुलिस मुख्यालय में इसे लेकर अधिकारियों की बैठक भी हुई। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय या मुख्यमंत्री के किसी भी कार्यक्रम में लोग बिना सख्त चेकिंग के उनसे मिलने नहीं जा सकेंगे। हरिद्वार में भी कोरोना के मामले को लेकर जिला चिकित्सालय और नगर निगम हरिद्वार ने भी कमर कस ली है महानगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए शहर भर में छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है इसके साथ साथ निशुल्क मास्‍क का वितरण भी नगर निगम द्वारा कराया जाएगा इसके साथ ही जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ चंद्र मिश्रा ने कहा कि कोविड के मामले बढ़ने के कारण चिकित्सालय में बिना मास्‍क के एंट्री नहीं है इसके साथ ही अपील की जा रही है कि जिनको कोविड-19 के लक्षण अपने आप में नजर आते हैं वह फ्री में कोविड का टेस्ट करा सकते हैं और जिन लोगों में कोविड-19 पुष्टि हो रही है उनको हरिद्वार के मेला चिकित्सालय में भेजा जा रहा है हल्द्वानी पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्य ने अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा हल्द्वानी में खेल यूनिवर्सिटी बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के पास ही 37 एकड़ भूमि का भी निरीक्षण करते हुए बताया कि आने वाले समय में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होंगे उस लिहाज से स्टेडियम की तैयारी को देखा गया है। साथ ही यह स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आएगा लिहाजा अभी 37 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता खेल यूनिवर्सिटी के लिए होगी इसीलिए उनके द्वारा यह स्थलीय निरीक्षण किया गया है श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 20 मई को खुलने है ऐसे में कपाट खुलने से पूर्व गोविंद धाम से आगे अटलाकोटी से ऊपर हेमकुंट साहिब तक के गुरु आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य शुरू करने के लिए आज गोविंद घाट गुरुद्वारे से भारतीय सेना का एक दल गोविंद धाम को रवाना हुआगुरुद्वारा गोविंद घाट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब मैनेजमेंट ट्रस्ट उन सभी फौजी भाइयों का तहे दिल से धन्यवाद करता है जो आज सुबह गुरुद्वारा श्री गोविंदघाट में अरदास करने के उपरांत गोविंद धाम के लिए रवाना हुए हैं इस दल में 25 आर्मी के जाबांज जवान हैं जोके कर्नल सुनील यादव जी की देखरेख में श्री हेमकुंड साहब मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य करेंगे