राज्य
मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । एसोसिएशन द्वारा पदोन्नति सहित अन्य चार मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से लगातार सरकार से गुहार लगाई जा रही है बावजूद इसके लंबा समय गुजरने के बावजूद अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है जिससे नाराज डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय धरना देकर कर विरोध प्रदर्शन जताया । एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया तो फिर वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी तमाम जिम्मेदारी सरकार की होगी ।