राज्य
जबलपुर में कोरोना संक्रमित 73 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। हालांकि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 57 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 17 संक्रमित इंदौर में मिले। दूसरे नंबर पर भोपाल है। उधर बेटे महाआर्यमन सिंधिया के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संक्रमित पाए गए हैं। सिंधिया 15 और 16 अप्रैल को ग्वालियर प्रवास पर थे और भिंड भी पहुंचे थे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों से संपर्क में आए थे।