राज्य
MP के कटनी में पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति-पत्नी ने जहर खा लिया। घटना सोमवार रात बड़वारा थाना इलाके की है। गंभीर हालत में उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार का आरोप है कि घर में चोरी हुई थी। पुलिस आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ितों को ही प्रताड़ित कर रही थी। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रताड़ना की बात गलत है।