कांग्रेस नेता को रस्सी से बांधकर घसीटा मुक्के मारे विदिशा में कांग्रेस नेता अशोक जैन खर्चा को जमीन विवाद में मारपीट के बाद रस्सी से बांधकर घसीटा गया। घटना जिले के सिरोंज में सोमवार को हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। देर शाम कांग्रेस नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मध्यप्रदेश में गर्मी ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए बूंदाबांदी-आंधी के बाद मध्यप्रदेश में गर्मी ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 20 शहरों में पारे ने उछाल खाया है। भोपाल में सोमवार को ऐसी गर्मी पड़ी कि सड़क का डामर ही पिघल गया। सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा। प्रदेश में चौथा वर्ल्ड हेरिटेज साइट बनेगा ओरछा मध्यप्रदेश की अयोध्या कही जाने वाली रामराजा की नगरी ओरछा चौथी वर्ल्ड हेरिटेज साइट बनेगी। यह अभी यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल है। परमानेंट लिस्ट में शामिल करने के लिए डॉजियर और डॉक्यूमेंटेशन का काम पूरा हो गया है। केंद्र सरकार को प्रपोजल भी सबमिट किया जा चुका है। एक साल के अंदर मांडू फिर भेड़ाघाट और STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) का प्रपोजल भी सबमिट किया जाएगा। अभी एमपी की 3 साइट्स खजुराहो भीमबेटका और सांची के स्तूप वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 46 नए मामले सामने आए हैं. अब संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव राजधानी भोपाल में दिख रहा था. लेकिन पिछले 24 घंटे में जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण का नया जबलपुर बन रहा है. यहीं से सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा चंद्र ग्रहण प्रतिछाया के रूप में होगा 17 दिन के अंदर दो खगोलीय घटना होंगी। सबसे पहले 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण होगा। इसके बाद 6 मई को चंद्र ग्रहण होगा। सूर्य ग्रहण भारत में कहीं भी नहीं दिखेगा। चंद्र ग्रहण प्रतिछाया आंशिक रूप से देखा जा सकेगा।