Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Apr-2023

लोकायुक्त की रेड रिश्वत लेते बाबू पकड़ाया कलेक्ट्रेट परिसर के रजिस्ट्री कार्यालय में लाइसेंस रिन्यू कराने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय में सर्विस प्रोवाइडर इंद्र कुमार साहू ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उसका लाइसेंस रिन्यू कराने के नाम पर रजिस्ट्री कार्यालय में पदस्थ बाबू देवी प्रसाद ग्यासवंशी द्वारा 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसके एवज में आवेदक के द्वारा 10 हजार रुपए उक्त बाबू को देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। संत कनक बिहारी जी का सड़क हादसे में निधन चौरई के चांद तहसील के पास लोनीकला स्थित आश्रम के पीठाधीश्वर संत कनकबिहारी महाराज का सोमवार को सुबह एक सड़क हादसे में निधन हो गया। सागर-नरसिंहपुर राष्ट्र्रीय राजमार्ग 44 पर सोमवार को सुबह हुई घटना में उनका वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। संत कनकबिहारी और उनके साथ बैठे उनके शिष्य विश्राम रघुवंशी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि वाहन का ड्राइवर रूपलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि संत अपने चौपहिया वाहन से अशोकनगर से छिंदवाड़ा आने के लिए निकले थे। मिली जानकारी केे अनुसार ग्राम सगरी के पास एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी एसयूवी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद गाड़ी का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। घटना की जानकारी लगते ही बरमान चौकी और सुआतला थाना से पुलिस टीम पहुंची। हादसे में घायल ड्राइवर रूपलाल को पहले करेली अस्पताल भेजा गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने ही पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई। शिक्षा रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी 17 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हुआ है। सरकारी स्कूल में बच्चों का दाखिला बढ़ाने तथा सरकारी स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से जनपद शिक्षा केंद्र के द्वारा स्कूल चले हम अभियान के तहत शिक्षा रथ बनाया गया है। यह शिक्षा रथ छिंदवाड़ा जनपद के विभिन्न गांवों में घूम कर सरकारी स्कूल में बच्चों को भेजने का प्रचार करेगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल डीपीसी जेके इडपाचे बीआरसी अशरफ अली बीएसी गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित जनपद सदस्य अश्विनी रघुवंशीसाक्षी गोलू चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सेन समाज ने मनाई सेन जयंती 723वीं सेन जयंती सेन समाज के द्वारा जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सेन समाज के भवन में सेन महाराज की विशेष पूजा-अर्चना हुई। समाज की महिलाओं के द्वारा चुनरी यात्रा निकाली गई। जबकि युवाओं ने वाहन रैली के साथ सेन महाराज की शोभायात्रा निकाली। फव्वारा चौक में कार्यक्रम सेन जयंती के अवसर पर फव्वारा चौक में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अमित सरेठा सहित अन्य सदस्यों के द्वारा भगवान सेन के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके सहित निगम के अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। कलेक्ट्रेट में टीएल की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे. शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आगामी तीज त्यौहार और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कलेक्टर शीतला पटले एसपी विनायक वर्मा जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल एसडीएम अतुल सिंह सहित अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे. फ्लैग जत्था लेकर निकले दवा प्रतिनिधि दवा प्रतिनिधियों के अखिल भारतीय संगठन F.M.R.A.I के 60 साल पूरे होने के अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष में डायमंड जुबली मनाई जा रही है। इसके अंतर्गत पूरे देश में यूनियन का झंडा जत्था के माध्यम से 356 इकाइयों में भेजा जा रहा है। यह झंडा आज बालाघाट होते हुए छिंदवाड़ा पहुंचा। जहां पर संगठन के प्रतिनिधियों के द्वारा फ्लैग जत्था शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया। नशे से हानियाँ बताएगी फिल्म कर्मरथ नशा सर्व प्रकार से हानिकारक एवं विनाश कारी है इससे हजारों हजारों घर बर्बाद हो गए हैं।अब आने वाली पीढ़ी नशा से दूर रहे इस पवित्र भावना के साथ एक कदम मदद का सेवा समिति की ओर से फिल्म कर्मरथ बनाई जा गई।जिसके ट्रेलर की लांचिंग नगर के नागपुर रोड स्थित अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में की गई।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज डीन डॉक्टर जी. बी. रामटेके अरिहंत एकेडमी के चेयरमेन संजीव जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपकराज जैन ने की एवं आभार प्रदर्शन फ़िल्म की निर्माता दिव्या तिवारी मिश्रा द्वारा किया गया।